महाराष्ट्र सरकार ने अमिताभ बच्चन को राज्य में 'बाघ संरक्षण' के लिए ऐम्बेसडर चुना है.
इस घोषणा के साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें बाघ का एक पुतला भी उपहार में दिया है.
अमिताभ ने बताया कि वे बाघ संरक्षण मुहिम में पहले से शामिल हैं और इस मुद्दे की एहमियत समझते हैं.
अमिताभ कहते हैं, "बाघ के संरक्षण से सिर्फ़ एक जीव का ही नहीं पर्यावरण का भी संरक्षण होता है और महाराष्ट्र में तो कुल 6 टाइगर रिज़र्व हैं. ऐसे में इस प्राकृतिक संपदा के लिए मैं कुछ कर सकूं तो मुझे ख़ुशी होगी.''
अमिताभ बच्चन
वे कहते हैं, "बहुत लोगों को पता नहीं है कि देश में सबसे ज़्यादा 199 बाघ महाराष्ट्र में हैं. इसे और बढ़ाने का इरादा है."
अमिताभ इसी समारोह के दौरान शोले के 40 साल पूरे होने के सवाल पर थोड़ा मज़ाक़ में आ गए और फिर बोले, "मान्यवर वैसे तो ये मुद्दा टाइगर का है तो बातें टाइगर की होनी चाहिए लेकिन शोले भी टाइगर से कम नहीं है."
No comments:
Post a Comment