इण्डिगो (IndiGo) वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कम्पनी है जो कम कीमतों के एयर फेयर वर्ग में संचालन करती है। इण्डिगो ने अक्टूबर 2014 में एयरबस (Airbus) से 250 एयरबस A320 Neo विमान खरीदने का प्राविधिक करार किया था तथा अब 15 अगस्त 2015 को इसी करार को अंतिम रूप में स्वीकार कर लिया गया है। यह एयरबस के इतिहास में विमानों की संख्या के आधार पर अब तक का सबसे बड़ा सौदा है जबकि कुल मूल्य के आधार पर यह दूसरा सबसे बड़ा सौदा है। इस सौदे से इण्डिगो भारत में A320 श्रेणी के विमानों की सबसे बड़ी संचालक भी बन जायेगी। उल्लेखनीय है कि एयरबस A320 Neo एयरबस A320 श्रेणी के विमानों का बिल्कुल नया तथा हल्का स्वरूप है तथा यह ईंधन की काफी किफायत प्रदान करता है। इस विमान का सीधा मुकाबला बोइंग के 737 मैक्स (Boeing 737 Max) विमान से है।
Sunday, 23 August 2015
इण्डिगो एयरलाइन कम्पनी
इण्डिगो (IndiGo) वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कम्पनी है जो कम कीमतों के एयर फेयर वर्ग में संचालन करती है। इण्डिगो ने अक्टूबर 2014 में एयरबस (Airbus) से 250 एयरबस A320 Neo विमान खरीदने का प्राविधिक करार किया था तथा अब 15 अगस्त 2015 को इसी करार को अंतिम रूप में स्वीकार कर लिया गया है। यह एयरबस के इतिहास में विमानों की संख्या के आधार पर अब तक का सबसे बड़ा सौदा है जबकि कुल मूल्य के आधार पर यह दूसरा सबसे बड़ा सौदा है। इस सौदे से इण्डिगो भारत में A320 श्रेणी के विमानों की सबसे बड़ी संचालक भी बन जायेगी। उल्लेखनीय है कि एयरबस A320 Neo एयरबस A320 श्रेणी के विमानों का बिल्कुल नया तथा हल्का स्वरूप है तथा यह ईंधन की काफी किफायत प्रदान करता है। इस विमान का सीधा मुकाबला बोइंग के 737 मैक्स (Boeing 737 Max) विमान से है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment