अफगानिस्तान (Afghanistan) को WTO का सदस्य बनाने का निर्णय संगठन की केन्या की राजधानी नैरोबी (Nairobi) में आयोजित 10वें मंत्रीस्तरीय सम्मेलन (10th ministerial conference) में लिया गया। इस प्रकार विश्व भर में बहुपक्षीय व्यापार (multilateral trade) को बढ़ावा देने में संलग्न इस वैश्विक संगठन का अफगानिस्तान 164वाँ तथा सबसे नया सदस्य बन गया। इसके अलावा अफगानिस्तान विश्व सबसे कम विकसित देशों (least developed countries (LDCs) की श्रेणी से WTO का सदस्य बनने वाला 36वाँ देश बन गया है। उल्लेखनीय है कि इस संगठन का सदस्य बनने के लिए दोनों पक्षों के बीच पिछले लगभग 11 वर्षों तक वार्ता का दौर चला है। अब अफगानिस्तान इस संगठन का सदस्य बन कर देश के पुनर्निर्माण पर जोर देने की कोशिश करेगा।
No comments:
Post a Comment