Monday, 7 December 2015

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग में काँस्य पदक हासिल कर लिया


भारत ने नीदरलैण्ड्स (Netherlands) को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से हराकर न सिर्फ इस टूर्नामेण्ट में तीसरा स्थान हासिल किया बल्कि पूल मैच में नीदरलैण्ड्स के हाथों मिली 3-1 की शिकस्त का बदला भी चुका दिया। भारत की इस जीत से जुड़ा प्रमुख तथ्य यह भी था कि एक समय भारत 0-2 से पिछड़ा हुआ था लेकिन अंतिम 21 मिनट के दौरान उसने बाजी पलट दी।
तीसरे स्थान के लिए खेला जा रहा यह वर्गीकरण मैच (classification match) 60 मिनट के नियमित समय तक 5-5 से बराबर था। इसके बाद मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट के द्वारा लिया गया जिसमें भारत 3-2 से जीत गया। इस जीत में भारतीय गोलकीपर श्रीजेश (Sreejesh) की प्रमुख भूमिका रही जिन्होंने कुल तीन पेनाल्टी स्ट्रोक बचाए।

No comments:

Post a Comment